बीडीएन रिपोर्टर, रक्सौल, भारत-नेपाल सीमा से सटा और गेटवे ऑफ नेपाल कहलाने वाला कस्बाई शहर रक्सौल में संपन्न हुई एक शादी कौतुहल का विषय बन गयी. यहां हर लगन में सैकड़ों शादियां होती है. करोड़ो खर्च कर शादी को यादगार बनाने की कोशिश यहां के धन्नासेठ करते हैं. पर मंगलवार को उच्च शिक्षित जोड़े ने शादी रचायी तो देखने के लिए शहर की भीड़ उमड़ पड़ी. बिना पैसा खर्च किये यह शादी किसी बड़े मंडप में नहीं बल्कि यहां के निबंधन कार्यालय में संपन्न हुई. दुल्हा और दुल्हन फूलों से सजी गाड़ी से निबंधन कार्यालय के पास उतरे तो सभी लोग देखते ही रह गये. जोड़ा निबंधन कार्यालय के अंदर गया, निबंधन कार्यालय में शादी को रजिस्टर्ज कराया, एक दूसरे को वरमाला पहनाई और बंध गये सात जन्मों के प्रणय सूत्र में. जब यह शादी निबंधन कार्यालय में दर्ज की जा रही थी.उस मौके पर लड़की के पिता और लड़के के परिजन मौजूद थे. शहर के ख्याति प्राप्त शैक्षणिक संस्था केएचडब्लू के संचालक प्रिसपल राहुल बर्नवाल की पुत्री रुचिका इरेन की शादी महाराष्टर के रहनेवाले युवक अच्युता कुंभर के पुत्र अचियुतारम्भा राव कुंभार के साथ संपन्न हुई. दोनो में प्यार उस समय परवान चढ़ा जब दोनों दिल्ली में पढ़ाई कर रहे थे. रुचिका इरेन मेडिकल की पढ़ाई के दौरान कुंभर को दिल दे बैठी. उसी प्रेम की डोर ने युवक को शादी के लिए भारत-नेपाल के कस्बाई शहर रक्सौल तक खींच लायी. यहां पर पूरी कागजी कार्रवाई के बाद शाम में पारंपरिक रीति रिवाज से शादी संपन्न हुई और समारोहपूर्वक मेहमानों का स्वागत किया गया.
