बीडीएन, रक्सौल, सिकटा। अनुमंडल के आदापुर व नकरदेई की पुलिस ने तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक,आदापुर के कुर्मीनिया गांव से शराब के नशे में धुत सत्येंद्र कुमार सहित दो पियक्कड़ गिरफ्तार किये गए है जबकि नकरदेई के चैनिया चौक से भवानीपुर के शम्भू राय को गिरफ्तार किया गया है।इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने की है। इधर दरपा पुलिस ने शनिवार की देर शाम थाने के बैकुण्ठधाम के शराब कारोबारी अकलु मुखिया के पास से 150 बोतल नेपाली सौफी शराब(45 लीटर)बरामद किया हैं।पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भागने का असफल प्रयास किया,जिसे पुलिस ने धर दबोचा।इधर,एक फरार वारंटी बहादुर पुर के परवेज आलम को गिरफ्तार किया गया हैं।रविवार को पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी जेल भेज दिया।इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद ने की हैं। इधर सिकटा थाना पुलिस ने शनि वार की शाम हाई स्कूल रोड नहर चौक से एक शराब के नशे में एक धुत व्यक्ति को पकड़ कर थाना ले गयी।थाना प्रभारी ने बताया कि गिफ्फतार शराबी बीरेंद्र सिंह ग्राम खिरिया मठिया को जेल भेजा जा रहा है
