बीडीएन,रक्सौल-क्षेत्र में कई अपराधिक घटनाओं के वांछित रौशन कुमार को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त की तलाश नगर थाना काण्ड संख्या 541/16 में पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी।गिरफ्तार रौशन कुमार(पिता-बृज किशोर)गौरीशंकर स्कूल बहुवरी मुहल्ला (वार्ड नं.12)पूर्वी चंपारण का निवासी है। जिसे कई माह से पुलिस को तलाश थी।वह कई गंभीर मामलों का अभियुक्त है।हत्या,चोरी आदि के मामले में उसकी तलाश मोतिहारी टाउन थाना को थी।उसे बुधवार की देर शाम रक्सौल के बाबा मठिया के पास से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया।-विजय कुमार,रक्सौल।
