विजय कुमार, रक्सौल-अनुमंडल के आदापुर बोर्डर पर तैनात बेलदरवा बीओपी के एसएसबी जवानों ने 160 बोतल नेपाली दारू के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।एसएसबी सूत्रों के मुताबिक,रविवार को सीमा पर गश्ती के दौरान जवानों ने नेपाल के मटिअरवा(बारा) सीमा पार कर आ रहे एक टीवीएस विक्टर बाइक सवार को लाला छपरा गांव के रोड पर रोका और उसकी तलाशी ली।तलाशी के दौरान उसके पास से 119 बोतल नेपाली लिकयूर तारा व 41 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया।बरामद शराब को जब्त कर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार तस्कर की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी सखीचन राम का पुत्र राजकपूर राम(25 वर्ष)के रूप में की गयी है।बरामद शराब,बाइक आदि की कीमत 88 हजार 780 रूपये आंका गया है।इसकी पुष्टि एसएसबी के कमांडेंट सोनम छेरिंग ने किया है।
