बीडीएन,पटना. राजधानी में पुलिस ने कबाडी की दुकान में छापेमारी की तो नकली दवा का बड़ा रैकेट से पर्दा उठा है. शुक्रवार को पटना के एसएसपी ने कबाड़ में फेंकी गयी एक्सपायर दवाओं से घटिया दवा बनाने के बड़े कारोबार को पकड़ा है. शुक्रवार को पत्रकार नगर थाने में की गयी छापेमारी में इस तरह की सैकड़ों दवाओं के पैकेट पकड़े गये हैं. इसमें एक्सपायर दवाएं भी शामिल हैं. पुलिस को यह आशंका है कि कारोबारी एक्सपायर दवाओं का रैपर बदलकर बाजार में इसे फिर से बेच रहे हैं. इससे लोगों के सेहत पर खतरा पैदा होने की आशंका है.इस रैकेट को चलानेवाला रमेश पाठक है जो इस तरह के धंधे को राज्य के विभिन्न जिलों में फैला रखा है. राजधानी में रैपर बदला जाता था जबकि दवाओं की खपत कई जिलों में की जाती थी.
