बीडीएन,पटना. बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी जितेंद्र गुप्ता को जान का खतरा है. खनन माफियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के जाल में वह खुद फंस गये थे. तब वह भभुआ में पदस्थापित थे. इन खनन माफियाओं से जान का खतरा बता कर सुप्रीमकोर्ट से बिहार कैडर बदलने की गुहार लगायी थी. सुप्रीम कोर्ट ने जितेंद्र गुप्ता का कैडर बदल कर हरियाणा कैडर करने का फैसला सुनाया है.जितेंद्र गुप्ता भभुआ के अनुमंडल पदाथिकारी के रूप में पदस्थापित थे. निगरानी विभाग ने घूस लेने के आरोप में उनको गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद कोर्ट से उनकी रिहाई मिल गयी थी. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से बिहार कैडर बदलने के लिए आवेदन किया था.