बीडीएन डेस्क. नेपाल के रास्ते इंडिया में प्रवेश करनेवाला हिजबुल मुजाहिद्दीन के स्लिपर सेल का आतंकी एसएसबी के हत्थे चढ़ गया. रविवार को उसको उत्तरप्रदेश के महाराजगंज जिले में नेपाल बोर्डर से पकड़ा गया. वह भारत-नेपाल के सोनौली बोर्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. जैसे ही वह भारतीय सीमा में प्रवेश किया उसको एसएसबी के जवानों ने धर दबोचा. उसका नाम नासिर बताया जा रहा है. पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बनिहाल का रहनेवाला है. पाकिस्तान में उसने कई साल गुजारे हैं जहां उसको आतंकी गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण दिया गया था. पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उससे अज्ञात स्थान पर लेजाकर पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ में नासिर ने बताया कि वह 1990 में वह पाक अधिकृत कश्मीर से वह पाकिस्तान गया था. वही पर वह आतंकी संगठन के संपर्क में आया. पिछले 12 साल पहले वह आतंकी संगठन के संपर्क में आया. उसने बताया कि उसके अन्य साथी नेपाल में ठिकाना बनाये हुए हैं. पुलिस का कहना है कि नासिर दुबई भी गया था. वहां से वह काठमांडु के रास्ते भारत में प्रवेश करने की फिराक में था. नासिर गोरखपुर में रूकनेवाला था. मालूम हो कि नासिर की तलाश मुंबई की एटीएस टीम को भी है और वह उससे पूछताछ भी कर सकती है.