विजय कुमार, रक्सौल-बीरगंज(नेपाल)नेपाल के राष्ट्रीय जनता पार्टी की पर्सा जिला इकाई के द्धारा सोमवार को अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में विशाल मोटरसाईकल रैली का आयोजन किया गया है । यह रैली बिरगंज से पोखरिया होते हुए जानकीटोला तक आहूत किया गया।जानकी टोला बाजार पर पहुँचते ही रैली सभा में तब्दील हो गया।वक्ताओं ने मधेशी समुदायों के जायज मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया व मधेशी जनता के चट्टानी एकता की जमकर तारीफ की।इस रैली में राजपा नेपाल के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुर्मि,महासचिव कदम रसुल, राजेशमान सिह,जिला अध्यक्ष मंडल के अध्यक्ष ईमदाद गददी,प्रेमबाबु पटेल, कृष्णा पटेल, मुस्तकिम अंसारी आदि लोगों की काफी सक्रिय सहभागिता रही। नेपाल में हो रहे निकाय चुनाव के विरोध में रैली निकाली गयी थीं.
उधर नेपाल के कालीकोट में बूथ लूटने आये नेकपा माओवादी बिप्लव समूह के कार्यकर्ताओं और सुथक्षाकर्मियों के बीच हुए झड़प में एक उम्मीदवार की मृत्यु हो गयी है।घटना की पुष्टि करते हुए कालिकोट के जिलाधिकारी गिरिधारी सुवेदी ने बताया कि कालीकोट के हरिहरनाथ गाँवपालिका स्थित नन्दादेवी माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र मे वोटिंग के बाद मतपेटिका लेजाने के वक्त रविवार को देर संध्या मे नेकपा माओवादी बिप्लव समूह के कार्यकर्ता उक्त मतदान केन्द्र पर शक्तिशाली बम बिस्फोट कर सभी मतपेटी अपने कब्जा में लेकर सिल मतपेटी तोड़कर मतपत्र मधेश आगलगा दिया।वहाँ तैनात सुरक्षाकर्मी पर पथराव किया गया।पुलिस द्वारा लाठी चार्च करने पर माओवादी कार्यकर्ताओ द्वारा सुथक्षाकर्मियों को लक्षित कर पानी ट्रौल बम प्रहार किया गया।जबाव मे साथ रक्षा कर्मियों द्वारा तीन साथ ल अश्रु गेस छोड़ने के साथ ही पाँच राउण्ड फायरिग कि गयी जिसमे पुलिस के गोली से राष्ट्रिय प्रजातंत्र पार्टी के वार्ड अध्यक्ष उम्मीदवार धनरुप बटाल की मृत्यु हो गयी।और दो सुरक्षाकर्मी विप्लव माओवादी के चार और सर्वस धारण सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए।घटना के बाद वहाँ का चुनाव स्थगित कर दिया या गया है चुनाव आयोग द्वारा।माओवादी कार्यकर्ता पुलिस पकड़ से बाहरहै।