बीडीएन,पटना.
पंचायती राज व्यवस्था में अपने वित्तीय अधिकारों की कटौती के बाद मुखिया महासंघ ने सरकार के खिलाफ विरोध का ऐलान कर दिया है. मुखिया महासंघ ने 13 जून को हर जिला मुख्यालय में धरना का आयोजन करने की घोषणा की है. राजधानी में मंगलवार को आयोजित बैठक के बाद इसकी घोषणा किया है
प्रदेश मुखिया संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत परिषद,पटना में संपन्न हुई. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के सभी जिलों से बैठक में शामिल होने आये 450 मुखिया ने इस पर अपनी सहमति दे दी है. बैठक में प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 13 जून को भारी संख्या में मुखिया शामिल हो कर धरना देंगे. धरना के बाद विरोध मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. जिला मुख्यालय के बाद 25 जून के आसपास जब विधानसभा सत्र के समय पटना में विशाल आंदोलन होगा. सभी मुखिया अपने जिले और प्रखंड में सरकार के किसी भी कार्यक्रम और बैठक में भाग नही लेंगे. मुखिया सभी राजनीतिक दलों से दूरी बनाए रखेंगे. संघ सरकार से आर पार की लड़ाई करेगा और सड़क से उच्च न्यायालय के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई का ऐलान किया गया.
प्र