बीडीएन,पटना
एसएसबी जवानों ने शनिवार शाम 4:30 बजे भारत-नेपाल सीमा के अहिरवा टोला के पास गश्ती के दौरान एक संदेहास्पद युवक को देखा. जब उससे पूछताछ और तलाशी ली गयी तो नेपाली युवक के पास से 9mm का अवैध पिस्टल पाया गया. युवक से पूछताछ पर पता चला कि उसका नाम अकबर अंसारी है. 20 वर्षीय अकबर अंसारी नेपाल के जीतपुर खड़का टोला, PO जीतपुर, थाना सेमरा जिला बारा का रहने वाला है. घटना के संबंध में कमांडेंट सोनम छेरिंग ने बताया कि जब वह युवक नेपाल से इंडिया में प्रवेश कर रहा था. पेट्रोलिंग पार्टी ने संदेह की स्थिति में उसकी तलाशी ली. इस दौरान उसके पास एक पिस्टल के अलावा चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. युवक के पास में एक कार्बन मोबाइल था साथ में ढाई सौ भारतीय रुपए और 2100 नेपाली करेंसी पकड़ी थी. SSB ने युवक के पास पकडे गये सभी समानों को जब्त कर लिया. इसकी कुल कीमत 5 लाख तीन हजार 750 रुपए आंकी गई है. एसएसबी के जवानों ने बाद में पकड़े गए नेपाली युवक अकबर अंसारी को रक्सौल थाने को सुपुर्द कर दिया.