एसएन सिंह, नरकटियागंज
हर दिन उत्त्रप्रदेश से शराब की खेप ट्रेन के माध्यम से शहर में आ रही है. शराब की कुछ बोतलों को जब्त कर पुलिस अपनी सख्ती को जता रही है. इसी तरह का मामला शनिवार को देखने को मिला जब गोरखपुर से आनेवाली 55030 डाउन पैसेंजर ट्रेन से नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर दो दर्जन शराब की बोतल को पकड़ा गया. सवाल उठता है कि जिस शराब की बोतल को बरामद कर पुलिस अपना पीठ थपथपा रही है. शहर में लोगों भले ही उपरी तौर पर शराब नहीं बिक रहा हो पर शराबियों को कोई परेशानी नहीं होती. शराब तस्कर कैसे हर दिन इसकी खेप पहुंचा रहे हैं. शहर में नेपाल और उत्तरप्रदेश से शराब की खेप पहुंचायी जाती है. इधर शनिवार को एएसआइ देवनन्द प्रसाद और हवलदार पंकज पासवान द्वारा शराब की बोतल के साथ कारोबारी मयूर कुमार सोनी को गिरफ्तार किया गया. उसे पुरानी बाजार रामनगर से गिरफ्तार किया गया है.