विजय कुमार, रक्सौल
नगर क्षेत्र के प्रधान पथ स्थित कोइरी टोला नहर चौक पर एक अनियंत्रित टैंकर ने साइकल सवार दो बच्चों को रौंद दिया है जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है।घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए है।स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा है।स्थिति यह है कि दिल्ली-काठमांडू राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर जलाकर अक्रोशपूर्ण प्रदर्शन जारी है।घटना में शामिल टैंकर के चालक को लोगों ने मौके पर पकड़ लिया है उसकी जमकर पिटाई के बाद पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है।
घटना शुक्रवार संध्या करीब पौने छह बजे घटी है।मृत बच्चों की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी व रक्सौल के बाइक मिस्त्री सगीर अहमद का पुत्र हामिद(14 वर्ष) व उनके एक शिष्य आदापुर के चिलझपट्टी गांव निवासी शरण पटेल के रूप में हुई है।घटना के बाद से लोग हत्यारे ट्रक को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है और एनएच-28 ए पूरी तरह जाम है।ट्रक चालक झारखण्ड का निवासी विनोद कुमार बताया जाता है।अभी भी प्रधान पथ पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमी हुई है।मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जें में ले लिया है परन्तु आक्रोशित भीड़ शव को पुलिस के हवाले नही कर रही है।भीड़ ने तेल टैंकर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसका नंबर डब्लू बी 19 एच-5163 है।
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा सदल-बल मौके पर पहुंचे,जिन्हें अनियंत्रित भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा।भीड़ को समझाने के लिए एसडीओ श्रीप्रकाश,डीएसपी राकेश कुमार,सीओ हेमेन्द्र कुमार भी जुटे हुए है लेकिन पब्लिक रक्सौल में आये दिन हो रही घटना से काफी आक्रोशित है।बताया जाता है कि दोनों बच्चे अपने प्रधान पथ स्थित मोटर साइकल दुकान से वापस साईकिल से अपने रक्सौल के सोना सिनेमा हॉल के पीछे स्थित घर जा रहे थे कि इसी बीच अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए।इससे करीब दो माह पहले भी प्रधान पथ के कावेरी होटल के समीप एक बच्चे सहितगर्भवती महिला को भी टैंकर ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था।