बीडीएन, लखीसराय
जिला परिषद् अध्यक्ष रामाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को डीआरडीए हाॅल में लखीसराय जिला परिषद् की सामान्य बैठक आयोजित की गई । इस दौरान र्सवप्रथम अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा कर गत बैठक की कार्रवाही की सम्पुष्टि की गई । बाद में मनरेगा योजना की जिला परिषद् एवं पंचायत समिति के द्वारा क्रियान्वयन पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में विधायक प्रह्लाद यादव, जिप सदस्य सुदामा देवी, चंद्रा देवी, भारती कुमारी, नविता कुमारी, वन्दना कुमारी, विमला देवी, बनवारी राय, प्रखंड प्रमुख लीला देवी, प्रियंका कुमारी, डीडीसी विनय कुमार मंडल सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद थे ।
