बीडीएन डेस्क
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2018 के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है। परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होने जा रही है। रेलवे द्वारा बिहार और उत्तरप्रदेश की रेलवे ग्रुप D परीक्षार्थियों को सुविधा देने के लिए यह पहल की है । ग्रुप D लेवल-1 ट्रैक मेंटेनेंस असिस्टेंट पोस्टमैन परीक्षा के लिए करीब 1.90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था । ऐसे में हजारों परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र पड़ोसी राज्यों में बनाए गए हैं। इन परीक्षार्थियों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए कोई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है । पहले स्पेशल ट्रेन पटना गोरखपुर बस्ती के लिए चलाई जाएगी ट्रेन नंबर (32 41-32 42) 16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच चलेगी । यह ट्रेन 24 फेरे लगाएगी। दूसरी ट्रेन (32 53324) 15 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच दानापुर लखनऊ के बीच चलेगी यह ट्रेन 28 पूरी करेगी। तीसरी स्पेशल ट्रेन 15 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच दानापुर लखनऊ के बीच 28 फेरे चलेगी। इसका नंबर (32 53-3254) है इसी तरह से एक स्पेशल ट्रेन (3685 -3686) 16 सितंबर से 22 अक्टूबर तक गया और रांची के लिए चलाई जाएगी। 9 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होने वाली आरआरबी ग्रुप की परीक्षा के लिए भी उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उड़ीसा दिल्ली के बीच कई स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।