राजद के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अटकलबाजी फिलहाल समाप्त हो गयी है. लालू प्रसाद ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे. पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. राजद का राष्ट्रीय अधिवेशन एक बार फिर से 11 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित करने की घोषणा की गयी है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को पटना में बैठक संपन्न हुई.
बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय परिषद की बैठक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. राजद का 12 फरवरी से सदस्यता अभियान चलाया जायेगा जो 20 जून, 2022 तक होगा. इसके बाद राज्य कार्यकारिणी का चुनाव 22 सितंबर किया जायेगा. अंत में दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन 11 अक्टूबर 2022 को होगा. श्री सिद्धीकी ने ने बताया कि राजद का संगठन 25 राज्यों में है. इस और ज्यादा बढ़ाया जायेगा. बैठक में देश की समस्याओं को नजर अंदाज करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की गयी.