पटना.
सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा को अब तृणमूल में ठिकाना मिल गया है. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल लोकसभा उप चुनाव में अपने पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. इसकी सूचना ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दी है. निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की रिक्त आसनसोल लोकसभा सीट के साथ अन्य विधानसभा उप चुनाव 12 अप्रैल को कराने की घोषणा की है.
शत्रुघ्न सिन्हा इसके पहले पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से लगातार भाजपा कोटे से सांसद बनते रहे हैं. भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट दिया था. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने 2019 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पटना साहिब क्षेत्र से चुनाव लड़ा और भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद से हार गये. इसके बाद सिन्हा राजनीतिक रूप से पर्दे से ओझल हो गये थे. लोकसभा चुनाव के बाद पटना के किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में भी सिन्हा को नहीं देखा गया. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ कीर्ति झा आजाद का टिकट भी भाजपा ने काट दिया था. इन दोनों लोगों को कांग्रेस पार्टी ने शरण दी थी. ममता बनर्जी के टिकट दिये जाने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा की चर्चा एक बार फिर राजनीतिक गुमनामी से निकलकर सामने आ गयी है.