बीडीएन,दरभंगा. विवादित जमीन पर शव दफनाने को लेकर सोमवार को दरभंगा के बहेड़ी थाना के हावीडीह गांव में दो गुटों के बीच विवाद पैदा हो गया.स्थिति को काबू करने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. लोगों का आक्रोश इतना बढ़ा कि पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. इस मामले में एक महादलित युवक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गयी. अंधाधुध फायरिंग मौके पर तैनात एसडीओ के बॉडीगार्ड ने किया. इधर आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहनों में आग लगा दिया. घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है जबकि मृतक के शव को भी आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. मृतक का नाम विजय राम (21 वर्ष) बताया जा रहा है. मौके पर डीएम व एसएसपी कैंप कर रहे हैं. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद लंबे समय से चला आ रहा था. जमीन को लेकर एक गुट इसे भूदान की जमीन बता रहा था. दूसरा गुट इसे कब्रिस्तान का जमीन कह रहा था. इस दौरान रविवार को राईन समुदाय के 70 वर्षीय अली हसन की स्वाभाविक मौत हो गयी. लोग उनके शव को उस विवादित जमीन पर दफनाने पहुंच. इधर दलित समुदाय के लोगों ने शव को दफनाने से रोक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ पहुंची. मामला सुलह नहीं हो पाया. रात होने पर पुलिस लौट गयी जबकि अली हसन का शव वहीं पड़ा रहा. सोमवार की सुबह पुलिस बल के साथ शव को दफनाने की कोशिश की गयी.विवाद बढ़ने पर डीएम व एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों पदाधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास ही कर रहे थे कि दूसरे पक्ष के लोग उग्र होकर कब्रिस्तान की ओर बढ़ने लगे. कब्रिस्तान की ओर पढ़ते लोगों को पुलिस ने मना किया. इस पर रोड़ेबाजी आरंभ हो गयी. रोड़ेबाजी में एसडीओ ने बॉडीगार्ड को फायर करने का आदेश दे दिया. एसडीओ के आदेश पर बॉडीगार्ड ने फायर शुरू कर दिया. इसमें एक की मौत हो गयी और तीन घायल हो गये.