विजय कुमार, रक्सौल
रक्सौल सीमा से सटे नेपाल में रात्रि यातायात सेवा पर रोक लगा दिया है. बारिश का मौसम और सड़क की मरम्मति का कार्य देखते हुए नेपाली पुलिस ने रोक लगायी है. इससे विदेशी व सीमाई पर्यटकों को इस बारिश में नेपाल की यात्रा करना चुनौती भरा साबित हो सकता है. नेपाल में बरसात के मौसम का मजा लेने वाले सैलानी पर्वतीय देश नेपाल की सुलभ यात्रा करते है। नेपाल में भारत ही नहीं विदेशी पर्यटक भी नेपाल की ओर रुख करने लगते है,पर मौसम की मार से नेपाल का घरेलु एयर सेवा भी बाधित हो जाती है।साथ ही पहाड़ी रास्तों पर इन दिनों चलना भी मौत को गले लगाने के सामान हो जाता है ।बिहार से सटे नेपाल का सुगम व सरल मार्ग नारायणघाट मुग्लिग़ के बीच विगत कई माह से सड़क अवरुद्ध है।सड़क बनाने का कार्य चल रहा है।साथ ही इस मौसम में रुक रुक कर पहाड़ अपना रौद्र रूप इस मार्ग में दिखाते रहता है जिससे घंटो कौन कहे कई दिनों तक मार्ग अवरुद्ध हो जाता है,जिसको देखते हुए नेपाल पुलिस ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से इस मार्ग में रात्रिकालीन यातायात सेवा को बंद कर दिया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जब तक दूसरा आदेश नहीं आ जाता,तब तक यह सुरक्षा के लिहाज से आदेश लागु रहेगा व नियमानुकूल गाड़ियों का संचालन होगा। नियम मान्य होगा। यहाँ बता दें की इस मार्ग में सड़क अवरोध होने से दर्जनों यात्री गाडियां इसकी चपेट में आ चुकी है।साथ ही कई मौत के आगोश में समा चुके है ,तो कई जिन्दगी और मौत के बीच विभिन्न हॉस्पिटल में जूझ रहे है ।सबसे ज्यादा प्रभावित इस क्षेत्र के होटल व्यवसाय हुआ है।प्रशासनिक स्तर से बताया गया है कि इस रूट में पड़ने वाले दो महत्वपूर्ण पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण सुरक्षा के चलते यह कदम उठाया गया है।मौसम व पुल ठीक होते ही यातायात व्यवस्था सामान्य हो जायेगी।