भारत के 16 वें राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू निर्वाचित हो गयी है. वह विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को भारी मतों से पीछे छोड़कर चुनाव में सफल हो गयी है. उनके निर्वाचित होते ही देश के विभिन्न दलों की ओर से उनको बधाइयां दी जा रही है. द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज से आती हैं. एनडीए ने उनको अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि राष्ट्रपति चुनाव में श्रीमती मुर्मू को कई विपक्षी गठबंधन के दलों का समर्थन मिला था. अब उनके शपथग्रहण की तैयारियां की जा रही हैं.
