सभी विश्वविद्यालयों से लिखित रूप में लिया गया है टाइम लाइन
शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार विश्व विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के सत्र तथा परीक्षाओं को नियमित करने के प्रयास में जुटी है. इस संदर्भ में छात्रों की मांग बिल्कुल जायज है, कॉलेजों में नियमित कक्षाएं चलनी ही चाहिए और परीक्षाएं भी समय पर ही होनी चाहिए. अन्यथा बच्चों का समय बर्बाद होता है. राज्य सरकार ने विगत वर्ष अगस्त 2021 में राज्यपाल एवं प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ इस संदर्भ में बैठक कर विस्तार से चर्चा की थी. उन्होंने बताया कि छह माह से साल भर के अंदर सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं नियमित होंगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी 15 दिन पहले सभी कुलपतियों, कुलसचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों के साथ बैठक कर सरकार की भावना और मंशा उनके सामने स्पष्ट कर दी गयी है. सभी ने कक्षा और परीक्षा नियमित करने के प्रति अपनी वचनबद्धता व्यक्त की है. इस संदर्भ में सरकार उन्हें हर प्रकार का सहयोग करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि सरकार की पूरी हमदर्दी छात्रों के साथ हैै. हम पूरी गंभीरता से इस मामले को देख रहे हैं और सभी विश्वविद्यालयों से लिखित रूप में टाइम लाइन लिया गया है. विश्वास है कि आगामी छह से 12 माह के भीतर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं नियमित हो जायेंगी. कुछ विद्यालयों में रविवार के स्थान पर शुक्रवार को छुट्टी करने संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह शिकायत सरकार को मिली है और वहां के पदाधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा गया है. जो कुछ भी नियम संगत व वैधानिक होगा उस अनुसार कार्रवाई होगी.