PATNA. बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के सभी कोटिंग संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया है. पटना के जिलाधिकारी ने यह आदेश बुधवार को जारी कर दिया है. आदेश में साफ कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक राज्य में भीषण लू की संभावना है. ऐसे में डीएम ने पटना के सभी कोचिंग संस्थानों को 15 जून तक बंद करने का आदेश दिया है.
बिहार के पटना सहित नौ जिलों में लू चलने और छह जिलों में भीषण लू चलने को लेकर एलर्ट जारी किया गया है. राजधानी पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस है. बिहार में सर्वाधिक गर्म जिला बक्सर है जहां का तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. राजधानी पटना में सैकड़ो कोचिंग संस्थान हैं जहां पर विद्यार्थी जाकर कोचिंग करते हैं. इसके पहले सरकार ने सभी स्कूलों को भी गर्मी के कारण बंद करने का आदेश 15 जून तक दे दिया है.
Hello,
Adam here from Deletify (https://deletify.com/)
I’m wondering if your business has a review on Google that you perceive as misleading, false, or perhaps even written by a competitor? If so, I can help you remove it, and you only pay if I succeed. My teams success rate is over 99%, and it takes us less than a week to get it removed.
Interested?
If you prefer to call me, you can reach me at +1 917 720 3356. My Whatsapp number is +46 72-4473401 (you can also call me at that number too), or you can book a quick videocall at https://calendly.com/aw–u2_r/15min