KISHANGANJ. बिहार के किशनगंज जिला के पौआखाली थाना क्षेत्र में रविवार को स्कॉर्पियों-डंपर की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी है. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गये. घायलों में सात बच्चे और तीन बड़े लोग शामिल हैं. हादसे के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर वे जीवन मौत से जूझ रहे हैं.
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि एनएच 327 ई पर पौआखाली पेटभरी के पास राष्ट्रीय राजपथ का निर्माण किया जा रहा है. मृतक और घायल एक ही परिवार के लोग हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग अररिया से बागडोगरा जा रहे थे. गाड़ी में चार बड़े लोग एवं बाकी बच्चे सवार थे. सूचना मिलने के बाद पौआखाली थाना सहित ठाकुरगंज के एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि दो लोगों की मौत माता गुजरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल,किशनगंज ले जाने के दौरान हुई. इस घटना को लेकर स्थानीय विधायक शहनवाज आलम ने घटना के प्रति दुख जताया है.