महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन बिहार की ऐतिहासिक धरती राजगीर में होने जा रहा है. इस खेल का आयोजन सात मार्च से 12 मार्च 2025 तक होगा. यह आयोजन न सिर्फ खेल प्रेमियों के लिए आनंददायक साबित होगा बल्कि राज्य के खेल के इतिहास में भी महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने वाला है. प्रतियोगिता में भारत सहित कुल 15 देशों के खिलाड़ी भाग लेनेवाले हैं. जो टीम हिस्सा लेनेवाली हैं उनमें चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, नेपाल, ईरान, पोलैंड, रोमानिया, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, यूगांडा, श्रीलंका, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान शामिल हैं. अभी तक पाकिस्तान की टीम के शामिल होने की पुष्टी होना शेष है.
आयोजन स्थल – राजगीर का खेल परिसर
प्रतियोगिता का आयोजन राजगीर के खेल परिसर के बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम में होगा. इसमें करीब 5500 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगा. यहां पर सभी देशों के खिलाड़ियों के ठहरने के लिए राजगीर खेल एकेडमी के हॉस्टल या स्थानीय होटलों में की जायेगी. आयोजन स्थल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. समय पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेगी.
राजगीर एक ऐतिहासिक स्थल
बिहार के नालंदा जिले में स्थित यह स्थल अपनी प्राचीनता और सांस्कृतिक धरोहर के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यह शहर भगवान बुद्ध और भगवान महावीर की तपस्थली रही है. यहां के प्राकृतिक सौंदर्य, गर्म पानी के कुंड है. ऐतिहासिक स्थलों के कारण पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है इस शहर में महिला कबड्डी विश्वकप जैसी अंतरराष्ट्रीय आयोजन होने से शहर की महत्ता को वर्तमान समय में और प्रसिद्धि मिलेगी.
खेल आयोजन के लिए राशि आवंटित
इस खेल के आयोजन के लिए कैबिनेट द्वारा कुल आठ करोड़ 25 लाख 72 हजार की स्वीकृति दी गयी. इसके अलावा कैबिनेट ने खेल विभाग को आवंटित कार्यों के संपादन और सुगम संचालन के लिए खेल विभाग के अंतर्गत खेल निदेशालय के कार्यालय के गठन की भी स्वीकृति दी है.
महिला कबड्डी में भारतीय टीम की उपलब्धि
महिला कबड्डी में भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिभा का लोहा मनवाया है. टीम ने वर्ष 2012, 2013, 2014 और 2016 का विश्व कप अपने नाम किया है. साथ ही एशियाई खेलों में भी तीन स्वर्ण पद जीती है. वर्ष 2010, 2014 और 2022 में जीत दर्ज की है. एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में चार बार जीत का खिताब लिया है. वर्ष 2005, 2007, 2008 और वर्ष 2017 का कप इंडिया के पास आया.
क्या है बिहार में कबड्डी का इतिहास
कबड्डी खेल को लेकर बिहार का समृद्ध इतिहास रहा है. राजगीर में होनेवाले विश्वकप के पहले वर्ष 2012 में पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में महिला कबड्डी विश्वकप का सफल आयोजन किया गया था. इसमें मेजबान भारत ने फाइनल में ईरान को हराकर जीत अपने नाम दर्ज की थी.
राजगीर में आयोजन की चुनौतियां
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत और एशियाई कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष अब्बास खाजेस अवर्से के साथ चर्चा की जा चुकी है. उसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है. सभी टीमों के रहने, खाने और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. यहां खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.
बिहार के लिए सुनहरा अवसर
प्रतियोगिता के आयोजन से बिहार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मजबूत करने में मदद मिलेगी. साथ ही राज्य में खेलों के प्रति बढ़ती रूची और बुनियादी ढांचे के विकास का विकास होगा. ऐसे आयोजनों से स्थानीय युवाओं को प्रेरणा मिलेगा. राज्य में खेल की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.
निष्कर्ष
बिहार में महिला कबड्डी विश्वकप के आयोजन से न केवल खेल प्रेमियों की बल्कि पूरे राज्य के लिए यह गर्व का विषय है. इस आयोजन से राज्य के खेल प्रतिभाओं को एक अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा . भविष्य में और भी बड़े आयोजनों की मेजबानी का रास्ता भी साफ होगा.