भागलपुर पुलिस लाइन के सरकारी क्वाटर में महिला सिपाही सहित पांच लोगों का शव मिला है. मृतकों में महिला सिपाही, उसका पति, सिपाही की सास और दो मासूम बच्चे शामिल हैं. महिला सिपाही का नाम नीतू कुमारी है. वह बक्सर जिले की रहनेवाली बतायी जा रही है. भागलपुर में उसकी तीन साल पहले पोस्टिंग की गयी थी. बताया जा रहा है कि वह भागलपुर एसपी कार्यालय में ड्यूटी करती थी.
घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह दूध देनेवाला दुधिया सरकारी क्वाटर सीबी-38 नंबर क्वाटर पहुंचा. उसने दरवाजा खटखटाया पर मंगलवार की सुबह दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर पांचों शव पड़े हुए थे. पति पंकज का शव पंखे में लटकता हुआ मिला.
एक ही परिवार के सरकारी क्वाटर में शव मिलने के बाद पूरे शहर के साथ पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी है. जिस सरकारी क्वाटर से पूरे परिवार का शव बरामद किया गया है वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला है. यह नोट पुलिस के पास है. पुलिस प्रशासन इसका सत्यापन करने में जुटा है कि आखिर इसे किसने लिखा है. दोपहर होते ही सुसाइड नोट के अंदर की बातें सामने आने लगी. नीतू का पति पंकज ने नोट में लिखा है कि नीतू ने दो बच्चों और उसकी मां की हत्या कर दी. इसके बाद उसने नीतू की हत्या करने के बाद सुसाइड कर ली.