PATNA SAHIB. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के अपने दौरे में न सिर्फ चुनाव प्रचार किया बल्कि उसके पहले कई धार्मिक अनुष्ठानों को भी पूरा किया। सोमवार को चुनाव प्रचार में निकालने के पहले प्रधानमंत्री ने बिहार दौरे के दूसरे दिन पटना के तख्त श्री हरि मंदिर साहिब गुरुद्वारे में जाकर माथा ठेका । उन्होंने पटना साहिब दरबार में रसोई घर में जाकर रोटी बनाई।  साथ ही खाना में खाना बनाने में सहयोग किया। खाना तैयार होने के बाद प्रधानमंत्री ने लंगर में आए लोगों को भोजन भी परोसा। पटना में यह अद्भुत नजारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री के पटना साहिब आगमन पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनका स्वागत किया और सरोपा भेंट किया। प्रधानमंत्री ने पटना साहिब में गुरुजी से जुड़े अस्त्र-शस्त्रों के भी दर्शन किए। इसके बाद वह गुरुद्वारे के रसोई में पहुंचे जहां उन्होंने रोटियां बनाई। उन्होंने लंगर में आए लोगों को श्रद्धापूर्वक भोजन भी परोसा। इस नजारे से लंगर में भोजन कर रहे श्रद्धालु प्रसन्न हुए और उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर भी खिंचवाई। प्रधानमंत्री का पटना साहिब का अंतिम कार्यक्रम तब समाप्त हुआ जब उन्होंने खुद लंगर का स्वाद भी चखा। बाद में प्रधानमंत्री चुनावी सभाओं के लिए निकल पड़े।

Spread the love