अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने राजद पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राजद एक ऐसी पार्टी है जो अपना हित साधने के लिए जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती है.  पत्रकरों से बातचीत में  जमा खां ने कहा कि राजद के  15 वर्षों के शासनकाल में सत्ता द्वारा पोषित गुंडों और अपराधियों का तांडव था.  प्रदेश की हमारी बहन-बेटियां घर से बाहर निकलने में भी डरती थी.

उन्होंने कहा कि राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव अपराध के मुद्दे पर नीतीश सरकार की आलोचना करने से पहले अपने माता-पिता का जंगलराज याद कर लें. लालू-राबड़ी के शासनकाल में किस तरह से जनता त्रस्त थी. शाम के बाद दुकानें बंद हो जाती थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  हमेशा जनता के उत्थान और कल्याण के लिया काम किया है. अब बिहार में  कानून का राज स्थापित हुआ है.

Spread the love