बिहार पुलिस राज्य की महिलाओं को रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हवाई अड्डा से लेकर बाजार से उनके घर तक मुफ्त में सुरक्षा देगी. बिहार पुलिस द्वारा यह पहल 15 सितंबर 2024 से शुरू की जा रही है. दिलचस्प है कि महिलाओं को उनके घर तक बिहार पुलिस मुफ्त में सुरक्षा देकर पहुंचायेगी. बिहार देश का तीसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां महिलाओं को उनके घर तक मुफ्त में सुरक्षा देकर पहुंचाया जायेगा.
डायल 112 पर करनी होगी कॉल
बिहार पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक निर्मल कुमार आजाद ने बताया कि डायल 112 एक आपातकालीन सुविधा है. यह पिछले दो सालों से चली आ रही है. इससे नागरिकों को आपात स्थिति में मदद की जाती है. उन्होंने बताया कि इससे महिलाओं को भी सहायता दी जाती है. उन्होंने बताया कि डायल 112 पर 5500-6000 कॉल लैंड होती है उसमें 25 प्रतिशत कॉल महिलाओं की होती है. अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं को सुरक्षित सफर सुविधा का समावेश करने जा रहे हैं.
24 घंटे और सातों दिन मिलेगी सुविधा
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि यह सुविधा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. बिहार देश का तीसरा राज्य होगा जो महिलाओं को जो महिलाओं को मुफ्त सहायता उपब्ध कराने जा रहा है. सफर के दौरान कोई महिला अगर कभी भी और कहीं भी यात्रा करना चाहती है और सुरक्षित रखने के लिए कॉल करती है तो बिहार पुलिस सहायता करेगी.
कुछ आवश्यक जानकारी पुलिस लेगी
डायल 112 पर डायल कर सहायता मांगनेवाली महिला से कुछ आवश्यकजानकारी मांगी जायेगी. डायल 112 की टीम उनसे सूचना लेकर उनके सफर को सफल बनाने के लिए तब तक चलती रहेगी जब तक तकनीकी माध्यम से जुड़ी रहेगी.