150 से अधिक महिलाओं को मिला नया अंगवस्त्र, चेहरे पर दिखी मुस्कान
रोटरी क्लब पटना एयरपोर्ट ने रोटरी वर्ष 2025-26 का आगाज एक सराहनीय सामाजिक पहल के साथ किया। आज बिहार न्यूरो डायग्नोस्टिक सेंटर, रूकनपुरा के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में 150 से अधिक वंचित महिलाओं के बीच सम्मानपूर्वक अंगवस्त्र (नया वस्त्र) वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष डॉ. (प्रो.) अजय कुमार सिंह ने की।
सार्थकता को खुद ही महिलाओं ने बयां किया
झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाली महिलाओं को जब डॉ. सिंह सहित अन्य प्रतिष्ठित सदस्यों के हाथों नया वस्त्र मिला, तो उनके चेहरों पर जो मुस्कान बिखरी, उसने कार्यक्रम की सार्थकता को खुद ही बयां कर दिया। महिलाओं ने क्लब के इस मानवीय प्रयास के लिए दिल से आभार जताया। कार्यक्रम को विशेष सहयोग मिला अशोक कुमार सिंह की ओर से, जिन्होंने अपने दिवंगत पिता स्व. बालेश्वर सिंह की पुण्यतिथि पर वस्त्रदान कर इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई।

सहायता आगे भी रहेगी जारी
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. सिंह ने बताया कि क्लब का उद्देश्य केवल एकदिवसीय सहायता तक सीमित नहीं है। “हम 27 जुलाई को मलिन बस्ती छात्राओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें मुफ्त जांच के साथ ज़रूरतमंदों को दवाएं भी वितरित की जाएंगी,” उन्होंने कहा। इसके अलावा, क्लब 10 अगस्त को पौधारोपण अभियान और अगस्त के अंतिम सप्ताह में रक्तदान शिविर का आयोजन भी करेगा।
उपस्थित रहे
आज के कार्यक्रम में क्लब के कोषाध्यक्ष रविशंकर सहाय, सचिव डॉ. मुकेश किशोर के साथ-साथ परशुराम सिंह, राजेंद्र गुप्ता, सुबोध कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर किशोर कुमार, घनश्याम झा, पीयूष त्रिपाठी, डॉ. राम सिंह, विजय शाही, रवींद्र कुमार शंकर, के.एन. चौधरी, अनिल कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।
दिखायी संवेदनशीलता
कार्यक्रम के अंत में क्लब के पूर्व अध्यक्ष किशोर कुमार ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर ने यह साफ कर दिया कि रोटरी क्लब पटना एयरपोर्ट केवल एक संस्था नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने वाली एक संवेदनशील शक्ति है।

