अवैध खनन की सूचना दें, पाये नगद व बिहारी योद्धा का पुरस्कार मिलेगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसकी घोषणा की है. बिहार में अवैध बालू खनन और परिवहन में पुलिस की कथित मिलीभगत पर अब सख्ती होगी. इसको लेकर विभाग ने आम जनता से अपील की कि अवैध खनन या परिवहन की सूचना हेल्पलाइन नंबर 94722 38821, 0612-2215360 या 9473191437 पर दें. सही व सटीक सूचना के आधार पर ट्रैक्टर पकड़वाने पर 5,000 रुपये और ट्रक पकड़वाने पर 10,000 रुपये का नकद इनाम दिया जायेगा. साथ ही सूचना देने वाले को “बिहारी योद्धा पुरस्कार” से भी सम्मानित किया जायेगा.
उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बालू माफिया के साथ किसी भी स्तर के पुलिसकर्मी की संलिप्तता को लेकर कठोर कार्रवाई की पहल की है. उन्होंने कहा कि धंधे में पकड़े जाने पर कठोरतम कार्रवाई होगी. चाहे वह थाना, प्रखंड या अंचल स्तर का अधिकारी ही क्यों न हो. कई थाना क्षेत्रों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि बिना नंबर प्लेट वाले बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक बेरोकटोक घूम रहे हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि संवेदनशील इलाकों में तत्काल छापेमारी अभियान चलाया जाये. यह छापेमारी महज खानापूर्ति नहीं, बल्कि अवैध परिवहन की पूरी चेन को तोड़ने वाली होनी चाहिए. ऐसे वाहन पकड़े गये तो संबंधित थानेदार और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सीधी कार्रवाई होगी.

