नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET (UG)-2026 के लिए नये सिलेबस को अंतिम रूप दे दिया है। नये सिलेबस को आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। कमीशन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इसमें क्या-क्या बदलाव किया गया है अथवा सिलेबस को पुराने पैटर्न पर ही छोड़ दिया गया है। कई कोचिंग संस्थाओं द्वारा नये सिलेबस को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा था। नये सिलेबस के आने के बाद अफवाहों का बाजार पर ताला लग गया है।

क्या हुआ है बदलाव

नए सिलेबस में किसी भी विषय से न तो कोई अध्याय हटाया गया है और न ही कोई नया अध्याय जोड़ा गया है। यह सिलेबस पूरी तरह से NCERT की कक्षा 11 और 12 की पाठ्य-पुस्तकों पर आधारित रहेगा। NMC के इस फैसले को लाखों मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए राहत के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया और कोचिंग संस्थानों के स्तर पर सिलेबस में बड़े बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन आयोग की ओर से जारी अंतिम सिलेबस ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

तीन विषयों पर आधारित रहेगा सिलेबस

NEET (UG)-2026 का सिलेबस पहले की तरह Physics, Chemistry और Biology—इन तीन विषयों तक सीमित रहेगा।
Physics में काइनेमैटिक्स, लॉ ऑफ मोशन, थर्मोडायनामिक्स, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, मैग्नेटिज्म, ऑप्टिक्स, एटम्स और न्यूक्लियस जैसे अध्याय शामिल रहेंगे।
Chemistry को फिजिकल, इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक—तीन भागों में ही पढ़ना होगा, जिसमें केमिकल बॉन्डिंग, थर्मोडायनामिक्स, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स, हाइड्रोकार्बन और बायोमॉलिक्यूल्स जैसे टॉपिक शामिल हैं।
Biology में बॉटनी और जूलॉजी दोनों भागों से वही अध्याय रहेंगे, जिनमें ह्यूमन फिजियोलॉजी, जेनेटिक्स, इवोल्यूशन, बायोटेक्नोलॉजी और इकोलॉजी प्रमुख हैं।

कोचिंग संस्थानों और छात्रों को स्थिरता

शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि सिलेबस में स्थिरता बनाए रखना छात्रों के हित में है। इससे न केवल तैयारी की दिशा स्पष्ट रहती है, बल्कि बार-बार बदलते पैटर्न से पैदा होने वाला तनाव भी कम होता है।

तैयारी के लिए क्या करें छात्र

विशेषज्ञों का सुझाव है कि छात्र NCERT की किताबों को ही अपनी तैयारी का आधार बनाएं, विशेषकर Biology में लाइन-दर-लाइन अध्ययन पर ध्यान दें। साथ ही, पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट हल करना बेहद जरूरी रहेगा।
NMC द्वारा जारी यह सिलेबस अब आधिकारिक रूप से NEET (UG)-2026 परीक्षा के लिए मान्य होगा और इसी के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार किया जाएगा।
Spread the love