BIHAR. बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा 10 वीं और 12 वीं पास विद्यार्थियों को मेधावृत्ति देने के लिए आवेदन करने की तिथि जारी कर दी गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में पास करनेवाले अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को मेधावृत्ति के तहत प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा कहा गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग के मेधासॉफ्ट पोर्टल (Medhasoft.bih.nic.in) पर ऑनलाइन आवेदन करना है. वर्ष 2024 में 10 वीं और 12 वीं पास करनेवाले विद्यार्थियों को 30 जून 2024 तक अंतिम  आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गयी है.

शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 10 वीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मेधावृत्ति योजना के तहत 10 हजार रुपये और द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण करनेवाले विद्यार्थियों को 8000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इसी प्रकार से 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से पास करनेवाले छात्र-छात्राओं को 15000 रुपये और द्वितीय श्रेणी से पास करने पर 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिला के जिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण कार्यालय अथवा जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.

Spread the love