BIHAR. बिहार के प्यासे फसलों की प्सास बिहार की नदियों की पानी से नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की वाणसागर और उत्तर प्रदेश की रिहंद के पानी से बुझता है. बिहार का दक्षिणी और पश्चिम-दक्षिण के इलाकों में दूसरे राज्यों की नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों से पानी लेना पड़ता है. इस वर्ष फिर से दक्षिणी बिहार का इलाका सूखा है. सोन नहर प्रणाली में पर्याप्त पानी नहीं हैं. अब इसको लेकर बिहार सरकार ने वाणसागर और रिहंद से पर्याप्त मात्रा में पानी की मांग की है.

बिहार विधानसभा में जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बक्सर सहित दक्षिण बिहार के सोन नहर प्रणाली के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए वाणसागर से 10 हजार क्यूसेक पानी और रिहंद नदी से 250 क्यूसेक पानी की मांग की गयी है. यह पानी राज्य को मिलने का अश्वासन भी दिया गया है. बिहार में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके इसको लेकर दोनों स्थानों पर बिहार के एक-एक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इसके अलावा बिहार के किसानों को पटवन के लिए 14 घंटे बिजली की आपूर्ति भी की जा रही है. किसान अपनी धान की फसलों को सुबह पांच बजे से रात सात बजे तक पटना सकेंगे.

 

Spread the love