भारत के पड़ोसी राज्य बांग्लादेश में मंगलवार को हुए तख्ता पलट के बाद बिहार के सीमावर्ती इलाकों में बॉर्डर की चौकसी बढ़ा दी गई है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री देश छोड़कर भारत में राजनीतिक शरण लिए हुए हैं. इधर बांग्लादेश से सटे हुए किशनगंज जिले मैं चौकसी पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है. बीएसएफ के जवान सीमा पर मुस्तादी से डटे हुए हैं और भारत के अधिकारी भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर नजर बनाए हुए हैं . बीएसएफ के जवान 24 घंटे सीमा पर सख्त रूप से सतर्कता बरत रहे हैं । बीएसएफ 4096 किलोमीटर लंबी सीमा पर अपने शख्ती और बढ़ा दी है।
बांग्लादेश में तख्ता पलट, बिहार के किशनगंज सीमा पर बढ़ी चौकसी
Related Posts
बांगला देश से 500 बिहारियों को निकाला गया सुरक्षित
बांगलादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद वहां रहनेवाले 500 बिहारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बांगलादेश में उपद्रव और अशांति के माहौल में ये बिहारी वहां…
बिहार के गांवों में ठहर सकेंगे देशी-विदेशी पर्यटक
हार के गांवों के घरों में देशी-विदेशी पर्यटकों के ठहर कर ग्रामीण भोजन और संस्कृति का आनंद उठा सकेंगे. सरकार ने इसको लेकर होमस्टे के प्रस्ताव को स्वीकृति दे…