
बिहार के जमुई जिले में फेसबुक, ह्वाट्सअप और यूट्यूब जैसे सोशल साइट को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा दो समुदायों में तनाव के बाद यह निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है कि जमुई जिले के झाझा प्रखंड के बलियाडीह गांव में हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया था. वहां से पाठ में शामिल होकर लोग लौट रहे थे. लौटने के दौरान उनके ऊपर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा पथराव किया गया. इसके बाद तनाव बढ़ गया.
तनाव को रोकने की पहल
जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा और एसपी मदन कुमार आनंद द्वारा घटना का जायजा लिया गया. इसके बाद जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस सिलसिले में अभी तक आठ लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है. आपसी विवाद कहीं और नहीं फैल जाये इसके लिए जिले में इंटरनेट सेवाओं और सोशल मीडिया साइट पर पाबंदी लगा दी गयी. झाझा एसडीपीओ के अनुसार दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हुआ था. हालांकि स्थिति नियंत्रण में है.