BIHAR,OLYMPIC GAMES. विधायक श्रेयसी सिंह ने बिहार के लिए एक और इतिहास रच दिया है. खिलाड़ी ही नहीं बल्कि एक विधायक के रूप में पहली बार बिहार का नाता ओलंपिक खेलों से जोड़ दिया है. बिहार के  बांका जिले की रहनेवाली श्रेयसी सिंह का चुनाव पेरिस में आयोजित होनेवाले ओलंपिक 2024 के लिए चयन किया गया है. वह निशानेबाजी में भारतीय टीम से देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

श्रेयसी जमुई विधानसभा क्षेत्र की विधायक हैं. ओलंपिक में चयन की सूचना जैसे मिली उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आये. ओलंपिक गेम खेलना विश्व के हर खिलाड़ी का सपना होता है. उन्होंने दावा किया कि वह अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखायेंगी.

श्रेयसी के पिता स्व दिग्विजय सिंह का सपना था कि उनकी बेटी ओलंपिक में भारत के लिए मेडल लायेगी. उन्होंने एथेंस ओलंपिक खेलों में भारत के लिए निशानेबाजी के लिए रजत पदक ला चुकी है. श्रेयसी मानती है कि राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने निशानेबाजी में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया था.

Spread the love