20 सितंबर 2025
बिहार में नयी सरकार के गठन का काम आज पूरा हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 वीं बार सीएम पद का शपथ लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में यह राष्ट्रीय समारोह के रूप में संपन्न हो गया. समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्रियों के अलावा दर्जनों राज्यों के मुख्यमंत्री समारोह में शामिल होकर पटना में आयोजित समारोह के गवाह बन गये. इसमें प्रमुख उपस्थिति आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की रही.
26 मंत्रियों ने लिया शपथ
नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गठित होनेवाली नयी सरकार में कुल 26 मंत्रियों ने शपथ लिया. इसमें कुछ पुराने तो कुछ नये चेहरों को शामिल किया गया है. पुराने चेहरों में सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, मदन सहनी, नितिन नवीन, संतोष सुमन, सनील कुमार, लेसी सिंह जैसे नेताओं को मंत्री पद का शपथ दिलाया गया है.
शूटर श्रेयसी सिंह सहित कई नये चेहरे
नयी सरकार में अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह सहित कई नये चेहरों को नीतीश कैबिनेट में जगह दी गयी है. इसमें श्रेयसी सिंह के अलावा रमा निषाद, अरुण शंकर प्रसाद, संजय सिंह टाइगर, दीपक प्रकाश, संजय सिंह, संजय कुमार सिंह को पहली बार जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
गांधीमैदान बना गवाह
राजधानी पटना का गांधी मैदान एक बार फिर बड़े समारोह का गवाह बन गया. यह वहीं गांधी मैदान है जहां लोकसभा चुनाव 2014 चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी की रैली में सिरियल बम ब्लास्ट हुआ था. तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से अपना नाता तोड़ लिया था. आज उसी ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.

