16 जनवरी 2026। पटना। बिहार में पंचायत चुनाव 2026 की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। चुनाव को पारदर्शी कराने को लेकर पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने पूर्व में संपन्न पंचायत एवं निकाय चुनावों में अपनायी गयी तकनीकी व्यवस्थाओं आगामी पंचायत निर्वाचन 2026 में प्रस्तावित तकनीकी नवाचारों की विस्तृत जानकारी ली. बैठक में चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी व तकनीक-सक्षम बनाने पर विशेष जोर दिया गया.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया स्वागत
बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त डा दीपक प्रसाद, सचिव मुकेश कुमार सिन्हा, विशेष कार्य पदाधिकारी संजय कुमार, संयुक्त निर्वाचन आयुक्त शंभू कुमार सहित आयोग के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे. पंचायती राज विभाग से सलाहकार रघुवंश प्रसाद सिंह और निदेशक नवीन कुमार भी बैठक में शामिल हुए.
पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से दी गयी जानकारी
इस दौरान आयोग की ओर से तकनीकी नवाचारों पर आधारित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया. इसमें अब तक हुए चुनावी परिवर्तनों, मतदाता पहचान के लिए फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस), ओसीआर आधारित मतगणना पद्धति, मल्टी-पोस्ट ईवीएम, तकनीकी आधारित निर्वाचन सुधार, अधिनियम व नियमों में संभावित संशोधन, चुनावी योजना, लॉजिस्टिक्स और बजट प्रबंधन जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई. मंत्री ने कहा कि तकनीक के अधिकतम उपयोग से चुनाव प्रक्रिया में भरोसा और पारदर्शिता दोनों बढ़ती है. मंत्री दीपक प्रकाश ने अब तक संपन्न पंचायत चुनावों में किये गये तकनीकी नवाचारों की सराहना की और सीमित बजट में आयोग द्वारा किये गये प्रभावी तकनीकी व निर्वाचन कार्यों की प्रशंसा की.