
दिल्ली की नव नियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में नेता,अभिनेता से लेकर रिक्सा वाले तक को आमंत्रित किया गया. उनका गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. शालीमारबाग क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद विधायकों ने उनके नाम पर अंतिम मुहर लगायी
नहीं रहेंगी शीशमहल में
शपथग्रहण समारोह के पहले उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद वह शीशमहल में नहीं रहेंगी. उनके मुख्यमंत्री निर्वाचन की दिलचस्प कहानी है. बिहार के पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद को उनके चुनाव का पर्यवेक्षक बनाया गया था. रेखा गुप्ता के चुनाव के बाद सबसे बड़ी समस्या थी को पार्टी के वरीय नेताओं की भी नाराजगी को भी शांत कर दिया जाये. ऐसे वरीय नेताओं में विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, प्रवेश वर्मा सहित कई नेता शामिल थे.
दिल्ली की नौंवी मुख्यमंत्री बनी
रेखा गुप्ता दिल्ली की नियुक्त होनेवाली नौंवी मुख्यमंत्री बनी है. वह सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी सिंह के बाद निर्वाचित होनेवाली चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं.