बिहार में पहली बार बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती के मौके पर सूर्य किरण विमानों द्वारा करतब दिखाया जायेगा. इसकी तैयीर भारतीय वायु सेना और बिहार सरकार ने पूरी कर ली है. राजधानी पटना में गंगा के किनारे अटल पथ पर 22 और 23 अप्रैल को एयर-शो का आयोजन किया गया है. वायु सेना के इस बेडे में कुल नौ विमान शामिल होंगे. यह एयर-शो 22 व 23 अप्रैल को सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगा. जेपी सेतु और महात्मा गांधी सेतु के बीच यह करतब देखने को मिलेगा.

राष्ट्रभक्ति, शौर्य व विज्ञान का संगम

बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती (शौर्य दिवस) के मौके पर राष्ट्रभक्ति, शौर्य और विज्ञान का अद्भुत संगम पटना वासियों को देखने को मिलेगा. भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम पहली बार जननायक गंगा पथ, पटना में एक भव्य एरोबेटिक प्रदर्शन (एयर शो) का आयोजन करने जा रही है. यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, सैन्य शक्ति और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के आग्रह पर आयोजन

सारण के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के विशेष आग्रह पर इसका आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी स्वीकृति दी. उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को वायुमार्ग निरीक्षण, 22 अप्रैल को पूर्वाभ्यास (विद्यार्थियों के लिए) और 23 अप्रैल को पूर्ण प्रदर्शन होगा. 22 अप्रैल के कार्यक्रम के लिए विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जायेगा. 23 अप्रैल को गंगा पथ क्षेत्र में खाद्य दुकानों पर अस्थायी रोक रहेगी ताकि चिड़ियों की वजह से विमानों की सुरक्षा में कोई बाधा न हो. पटना का एयर स्पेस तीनों दिन (21 से 23 अप्रैल) वायुसेना के लिए आरक्षित रहेगा.

पांच जिलों के जिलाधिकारियों पर जिम्मेवारी

मुख्य सचिव ने निकटवर्ती जिलों के जिलाधिकारियों को भी कार्यक्रम के दौरान विशेष सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है. सारण के जिलाधिकारी को सोनपुर क्षेत्र में सुरक्षा एवं समग्र व्यवस्थाओं की देखरेख का दायित्व सौंपा गया है. वायुसेना के कार्यक्रम में सारण, पटना, सिवान और वैशाली के जिलाधिकारियों को भी मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दी जानकारी

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ ने बताया कि एयरो शो में 22 अप्रैल का दिन विद्यार्थियों के लिए समर्पित दिन है. यह आयोजन स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से समर्पित किया गया है. सूर्य किरण टीम के नौ अत्याधुनिक हॉक-132 विमान पटना के आकाश में अद्भुत एरोबेटिक करतबों का प्रदर्शन करेंगे. इस दिन का उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना के प्रति रुचि, गर्व और करियर के अवसरों की जानकारी देना है. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को भारतीय वायुसेना की कार्यशैली, अनुशासन और सामरिक क्षमताओं का सीधा अनुभव मिलेगा. कार्यक्रम स्थल पर बैठने और अवलोकन की समुचित व्यवस्था की गयी है.

23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर विशेष प्रस्तुति

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 23 अप्रैल को यह कार्यक्रम बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है. इसे पूरे बिहार में “शौर्य दिवस” के रूप में मनाया जाता है. बाबू वीर कुंवर सिंह 1857 की पहली स्वतंत्रता क्रांति के नायक थे. जिनकी वीरता और नेतृत्व आज भी प्रेरणास्त्रोत हैं.
इस अवसर पर सूर्य किरण टीम उनके शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए, राष्ट्रगान, विशेष फ्लाईपास्ट और सामूहिक हवाई प्रदर्शन के माध्यम से बिहार के गौरव को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी. यह दिन केवल आमंत्रण पर आधारित विशिष्ट अतिथियों के लिए आयोजित होगा, जिसमें भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, बिहार सरकार के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे.

प्रमुख विशेषताएं

स्थान: जननायक गंगा पथ, पटना (गंगा नदी के किनारे भव्य लोकेशन)
विमानों की संख्या: नौ हॉक-132 जेट विमान
विशेष कार्यक्रम: राष्ट्रगान के साथ फ्लाईपास्ट, 1857 के नायकों को श्रद्धांजलि, युवाओं के लिए प्रेरक संदेश
सुरक्षा एवं सुविधा: पर्याप्त सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, जलपान व्यवस्था, बच्चों के लिए गाइड एवं बस सुविधा
Spread the love