12 दिसंबर 2025

उप मुखिया के आरोप पर पंचायती राज विभाग ने की कार्रवाई

बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत रसलपुर के मुखिया मुन्ना सहनी को मुखिया पद से बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही उनको अगले पांच सालों तक चुनाव लड़ने पर भी रोक लगाने का आदेश दिया गया है. बर्खास्त मुखिया के खिलाफ उप मुखिया लक्षमण कुमार राय ने आरोप लगाया था. यह कार्रवाई पटना हाइकोर्ट के पारित आदेश के बाद की गयी है. इस संबंध में मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त सह लोकप्रहरी द्वारा भी मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.

पंचायती राज सचिव ने दिया आदेश

पंचायती राज सचिव मनोज कुमार ने इस आशय का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया है. मुन्ना सहनी के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का आरोप है. उनके खिलाफ आयुक्त सह लोक प्रहरी द्वारा चार योजनाओं में जांच के दौरान अस्थायी गबन एवं गलत मद में अग्रिम निकासी, अनियमित निकासी व निधि के गलत मद में उपयोग पाया गया. मुखिया की यह सफाई भी अस्वीकार कर दी गयी जिसमें कहा गया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के मौखिक आदेश के अनुसार कार्य कियागया. लोक सेवक होने के नाते आरोपित मुखिया इस बात से अवगत होंगे कि सरकारी दिशा निर्देश मौखिक रूप से प्राप्त होने की स्थिति में ससमय संपुष्टि होती है.

उप मुखिया के खिलाफ भी होगी जांच

मुखिया द्वारा सुनवाई दौरान उप मुखिया के खिलाफ भी आरोप लगाया गया. इसकी जांच का निर्देश भी विभाग ने बेगूसराय के जिलाधिकारी को दिया है. मुखिया ने उप मुखिया लक्षमण कुमार राय पर आरोप लगाया है कि वे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. इसको ध्यान में रखते हुए बेगूसराय के जिलाधिकारी को जिला पंचायती राज पदाधिकारी से 15 दिनों में जांच कराने का आदेश दिया है. आरोप सही पाये जाने पर लोकप्रहरी के समक्ष उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुरोध करने का भी निर्देश दिया गया है.
Spread the love