PATNA. सरकारी नौकरी को लेकर बिहार में होनेवाली परीक्षाओं में पेपर लीक करनेवालों की खैर नहीं है. बिहार सरकार इसके लिए कठोर कानून बनाने जा रही है. बिहार विधानसभा में पेपर लीक के खिलाफ सरकार द्वारा  बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक 2024 पेश करेगी. इसके लिए सोमवार को सत्र के पहले दिन विधेयक का मसौदा सदस्यों के समक्ष रखा. इस कानून के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद, बिहार और अन्य कोई भी प्राधिकरण जो राज्य सरकार द्वारा काम कर रहा है. उन सभी की परीक्षाओं में होनेवाले भ्रष्टाचार पर अंकुश इस विधेयक से लाया जायेगा.

सरकार ने इसको लेकर दिया तर्क 

बिहार विधानसबा में वितरित किये गये बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक 2024 में कहा गया है कि इसके पहले भी नौकरियों के लिए आयोजित की जानेवाली परीक्षाओं में पारदर्शिता को लेकर कदम उठाया गया है. इसमें छोटे राउंड में परीक्षा का आयोजन किया जाना. परीक्षा को कई चरणों में और ऑनलाइन  और ऑफलाइन के माध्यम से कराने की छूट आोयगों को दी गयी है. अभी तक इस तरह का कोई कानूनी प्रावधान नहीं था. नये कानून के प्रभावी होने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी.

 

Spread the love