BIHAR. बिहार पुलिस सेवा में अब थर्ड जेंडर का प्रवेश हो गया है. राज्य पुलिस की सेवा में पहली बार तीन ट्रांसजेंडरों को प्रवेश मिल गया है. अब ये ट्रांसजेंडर दारोगा के रूप में बिहार के थानों में सेवाएं देंगे. बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग ने सब इंस्पेक्टरों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. मंगलवार को जारी अंतिम परिणाम में कुल 1275 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
बिहार पुलिस के लिए होनेवाली बहाली में राज्य सरकार ने चार फरवरी 2021 को ही केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल और बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग को निर्देश दिया था कि थर्ज जेंडर को पुलिस की बहाली करनी है. पटना हाइकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायमूर्ति एस कुमार के डब्बल बेंच ने के समक्ष गृह विभाग ने हलफनामा दायर कर कहा था कि राज्य सरकार हर जिले में थर्ड जेंडर सब इंस्पेक्टर और चार कांसटेबल की नियुक्ति करेगी. राज्य सरकार ने यह भी कोर्ट को आश्वासन दिया था कि थर्ड जेंडर की आबादी बढ़ती है तो राज्य सरकार उनका अलग से दस्ता गठित करेगी.