बिहार में अंग्रेजों के समय बनाये गये एक ऐसे अंचल (प्रखंड) जिसके अंदर दो अनुमंडल (सब डिविजन) और चार विधानसभा क्षेत्र शामिल थे उसको चार टुकड़ों में बांट दिया गया. अंग्रेजों के समय के बनाये इस प्रखंड को नीतीश कुमार ने चार टुकड़ों में बांट दिया है. अब पटना सदर अंचल को चार टुकड़ों में बांटकर पाटलिपुत्रा अंचल, पटना सिटी अंचल और दीदारगंज अंचल बना दिया गया है. पुराने पटना सदर अंचल के तहत 34 पुलिस थाने थे. राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाकर पटना सदर अंचल को चार भागों में बांट दिया है. जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.

क्या है इसकी भौगोलिक स्थिति

पटना सदर के अधीन भूमि का कुल 34435 एकड़ है जो पूर्व में कच्ची दरगाह व दीदारगंज से लेकर पश्चिम में जगदेव पथ तक 25 किलोमीटर लंबा और उत्तर में गंगा नदी के उस पार नकटा दियारा पंचायत से लेकर दक्षिण में बाईपास से आगे फतेहपुर तक लगभग 15 किलोमीटर तक फैला हुआ है. इस अंचल में चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जिसमें दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार और पटना साहिब क्षेत्र शामिल हैं. विस्तृत क्षेत्रफल, बड़ी आबादी और पटना राजधानी होने के कारण राजस्व हित और जनहित कार्यों का बोझ एक ही अंचल पर अत्यधिक होने के कारण इसका बंटवारा आवश्यक था.

कौन-कौन से नये अंचल गठित किये गये

 प्रशासनिक दृष्टिकोण से पटना सदर अंचल के अलावा अब पाटलिपुत्र अंचल, पटना सिटी अंचल और दीदारगंज अंचल के रूप में गठन करने की स्वीकृति दे दी गयी है.  सभी नव प्रस्तावित अंचलों की के हल्का, मौजा व पुलिस थानों का भी बंटवारा कर दिया है. वर्तमान में पटना सदर अंचल में दो अनुमंडल पटना सदर अनुमंडल और पटना सिटी अनुमंडल और 34 पुलिस थाने हैं.

 नव प्रस्तावित पाटलिपुत्र अंचल का ब्योरा

पुराना हल्का का नाम – पाटलिपुत्रा
पुलिस थानों का नाम- दीघा, राजीवनगर, हवाईअड्डा, पाटलिपुत्रा, शास्रीनगर और गर्दनीबाग
प्रस्तावित हल्का का नाम – दीघा
दीघा में शामिल मौजा का नाम – दीघा, दीघा दियारा, मैनपुरा
पुराना हल्का का नाम – नूतन राजधानी -2
प्रस्तावित हल्का का नाम – शेखपुरा
शेखपुरा में शामिल मौजा का नाम – शेखपुरा, शेरुल्लाहपुर, खाजपुरा, आमुकुढ़ा, समनपुरा, सलेमपुरडुमरा,
प्रस्तावित हल्का का नाम – चितकोहरा
प्रस्तावित मौजा का नाम – चितकोहरा-
चितकोहरा में शामिल मौजा का नाम – चितकोहरा 17, पहाड़पुर-14, सघनपुरा-15, घिराचक-16, ढ़कनपुरा-7
2. प्रस्तावित पटना सदर अंचल
पुराना हल्का का नाम – नूतन राजधानी 2
हल्के में शामिल पुलिस थानों का नाम – बुद्धाकॉलोनी, कोतवाली, श्रीकृष्णापुरी, जक्कनपुर, गांधीमैदान, पीरबहोर, कदमकुंआं, कंकड़बाग, पत्रकारनगर और सचिवालय थान.
प्रस्तावित हल्का का नाम- राजापुर
राजापुर में शामिल मौजा का नाम- महुली, यारपुर, दुजरा, दुजरा दियारा, राजापुर
पुराना हल्का का नाम – नूतन राजधानी 1
प्रस्तावित हल्का का नाम – मीठापुर
मीठापुर में शामिल मौजा का नाम – चांदपुर बेला, जक्कनपुर, पुरंदरपुर, मीठापुर,
पुराना हल्का का नाम- कंकड़बाग
प्रस्तावित हल्का का नाम – कंकड़बाग
कंकड़बाग में शामिल मौजा का नाम – हनुमान नगर, पृथ्वीपुर, सादिकपुर योगी, नवरतनपुर, लोहानीपुर,
पुराना हल्का का नाम- नूतन राजधानी-1 व बांकीपुर
प्रस्तावित हल्का का नाम – बांकीपुर
बांकीपुर में शामिल मौजा का नाम- अडरा, मुहर्रमपुर, काजीपुर, मोसल्लहपुर हाट
3. नव प्रस्तावित पटना सिटी अंचल
पुराना हल्का का नाम – अजीमाबाद
नव प्रस्तावित हल्का का नाम – किलेदारी
किलेदारी हल्के में शामिल थानों का नाम – बहादुरपुर, सुलतानगंज, आलमगंज, खाजेकला, चौक, मालसलामी, मेहदीगंज, अगमकुंआं
नव प्रस्तावित हल्के में शामिल मौजा का नाम- किलेदारी, पहलेजा,
प्रस्तावित हल्का – अजीमाबाद
अजीमाबाद में शामिल मौजा का नाम- जकरियापुर, झाली, नंदलाल छपरा, पहाड़ी, रसिदाचक
पुराना हल्का – बांकीपुर
नव प्रस्तावित हल्का- सैदपुर
सैदपुर में शामिल मौजा का नाम- सादिकपुर संग्राम, सैदपुर, संदलपुर,
पुराना हल्का का नाम – कंकड़बाग
नव प्रस्तावित हल्का का नाम – कुम्हरार
कुम्हरार में शामिल मौजा का नाम- कुम्हरार, बहादुरपुर
4. नव प्रस्तावित दीदारगंज अंचल
पुराना हल्का का नाम – अजीमाबाद
नव प्रस्तावित हल्का का नाम – रानीपुर
अजीमाबाद हल्का में पुलिस थानों का नाम – दीदारगंज, नदी थाना और बाइपास थान
रानीपुर हल्का में शामिल मौजा का नाम- रानीपुर, रानीपुर मिल्की, धवलपुरा,
पुराना अंचल का नाम- पटना सिटी
प्रस्तावित अंचल का नाम – नगला
नगला अंचल में शामिल मौजा का नाम- नगला, अब्दुल रहमानपुर, नसीरपुरताजपुर
पुराना अंचल का नाम – सबलपुर
प्रस्तावित अंचल का नाम- सबलपुर
सबलपुर अंचल में शामिल मौजा का नाम- सबलपुर व सबलपुर दियारा
पुराना अंचल का नाम- पुनाडीह
प्रस्तावित अंचल का नाम – पुनाडीह
पुनाडीह अंचल में शामिल मौजा का नाम- चिमोचक, पुनाडीह, सलेहपुरकसेरा, सिमलीमुरारपुर
पुराना अंचल का नाम – महुली
प्रस्तावित अंचल का नाम- महुली
महुली अंचल में शामिल मौजा का नाम- गोहपुर, छितवां, महुली, मुर्जापुर
पुराना अंचल का नाम- सोनावां
प्रस्तावित अंचल का नाम – सोनावां
सोनावां अंचल में शामिल मौजा का नाम – खासपुर, ज्ञानचक, मोहम्दपुरबरार, सहदुल्लापुर, सोनावां, हिरानंदपुर
पुराना अंचल का नाम- फतेहपुर
प्रस्तावित अंचल का नाम- फतेहपुर
फतेहपुर अंचल में शामिल मौजा का नाम- फतेहपुर
पुराना अंचल का नाम- मरची
प्रस्तावित अंचल का नाम- मरची
मरची अंचल में शामिल मौजा का नाम- मरचा, मरचीभवनियां, मरचीकोठिया, मरची
Spread the love