BIHAR. IAS संजीव हंस को आखिर में ऊर्जा विभाग से हटाया दिया गया है. संजीव हंस 1997 बैच के आइएएस अधिकारी हैं जिनको एक साथ दो विभागों के प्रभार से छुट्टी कर दी गयी है. अब उनको सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने की अधिसूचना जारी की गयी है. फिलहाल उनके पास कोई भी जिम्मेदारी नहीं हैं. यह माना जा रहा है अब उनके खिलाफ आगे कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है.
आइएएस अधिकारी संजीव हंस पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर इडी का लगातार दबिश बनती जा रही है. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव रहते उनके सरकारी कार्यालय और घर पर इडी की टीम द्वारा छापेमारी की गयी थी. इसके अलावा उनका संबंध गुलाब यादव के साथ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने में सामने आया है. बिहार में हाल के वर्षों में किसी आइएएस अधिकारी के खिलाफ की गयी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
संजीव हंस अभी तक कई विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. उनकी पहुंच सरकार तक गहरी मानी जाती है. इसके बल पर वह अभी तक अपने पद पर बने हुए थे. इडी के दबाव के बाद आखिरकार सरकार को उनके खिलाफ कदम उठाना पड़ा और सभी पदों की जिम्मेवारी छीन ली गयी.