पटना. भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों की दुनिया से अलग अब नयी दुनिया में आने को बेताब हो चले हैं. उनको हर समय अपनी मां को दिया गया वचन सता रहा है. उन्होंने जो वचन दिया था उसे पूरा करने का समय भी आ गया है. फिल्मों की दुनिया में धूम मचानेवाले पवन सिंह को राजनीति ने अपने ओर खींच लिया है. राजनीति में रूची दिखाने के कारण उनकी मां ने चुनाव लड़ने का आदेश दे दिया है. बकौल भाजपा विधायक विनय बिहारी बताते हैं कि पवन सिंह दुनिया में सभी काम को छोड़ सकते हैं पर अपनी मां को दिया गया वचन से पीछे कभी नहीं हट सकते हैं. भोजपुरी स्टार ने अपनी मां को लोकसभा चुनाव लड़ने का वचन दे दिया है. अब वह मां को दिये गये वचन को पूरा करने के लिए बेताब हैं.
पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की घोषणा की. पर पवन सिंह का आसनसोल से चुनाव लड़ने का मन नहीं माना. अपनी मन और मां के वचन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भाजपा को सिर नवाते हुए टिकट वापस कर दिया. इसके बाद आरा संसदीय क्षेत्र में उनको टिकट मिलने की चर्चा तेज हो गयी. अब जब भाजपा ने आरा संसदीय क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व आइएएस अधिकारी आरके सिंह को टिकट रिपीट किया तो पवन सिंह ने अपनी संसदीय सीट बदल ली. पवन सिंह ने आरा के बगल के लोकसभा क्षेत्र काराकाट से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. काराकाट संसदीय क्षेत्र में ही वह अपने को फोकस कर लिख रहे हैं कि यह माटी उनके लिए चंदन के समान है. बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र में चुनाव सातवें चरण में होना है. इसके पहले पवन सिंह अपनी पूर ताकत झोंक चुके हैं. यहां पर एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं तो राजद ने भी अपने प्रत्याशी को घोषणा कर दी है.