PATNA. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ लहमहों में बिहार की राजधानी पटना में रोड़ शो होनेवाला है. इसके पहले राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री के रोड शो को बिहार के लिए किसी काम का नहीं बताया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने 17 माह में बिहार में जॉब शो करके दिखाया है. प्रधानमंत्री रोड शो करे चाहे एयर शो. इससे बिहार को कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार को 10 वर्षों में क्या दिया. बिहार ने मोदी जी को 2014 में 33 सांसद और 2019 में 39 सांसदों की मदद की पर राज्य को क्या मिला. सिर्फ बिहार के हिस्से शून्य हाथ लगी. बिहार में सड़कों पर घूमने निकले हैं तो जनता को यह बतावें कि यहां के लिए उनके पास क्या विजन डॉक्युमेंट हैं.