Bhar,Patna. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में आयोजित रोड शो के माध्यम से बड़ा संदेश छोड़ दिया । किसी भी प्रधानमंत्री की ओर से पटना में आयोजित यह पहला रोड शो रहा । रोड शो की तैयारी को लेकर ना तो भाजपा ने कोई कोर कसर छोड़ी और नहीं पटना के वासियों ने प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर उत्साह में कोई कमी दिखाई। प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व जिन रास्तों से उनका रोड शो निर्धारित था उसके दोनों ओर भारी भीड़ उनके स्वागत के लिए खड़ी थी। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के अलावा पटना साहिब के लोकसभा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी रोड शो में शामिल हुए। शो के दौरान ऐसा लग रह रहा था की पूरा पटना भगवा रंग में रंग गया है। क्या बूढ़े क्या बुजुर्ग क्या युवा महिला और हर वर्ग के लोग उनके स्वागत के लिए रोड शो में शामिल हो गए। इसको लेकर जहां भाजपा और एनडीए के नेता खुश है वहीं विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री के रोड शो को पूरी तरह से फ्लॉप बताया जा रहा है।
पटना में पीएम का भव्य रोड शो सफल
Related Posts
एनआइए ने बेगूसराय में नक्सली नेता को दबोचा
बिहार के बेगूसराय जिले में एनआइए की टीम ने बुधवार के अहले सुबह एक नक्सली नेता को गिरफ्तार कर लिया है. एनआइए की टीम ने जिस नक्सली को गिरफ्तार किया…
मच्छर के एक डंक से 50 किलोग्राम बढ़ सकता है पैर का वजन
यह जानकार हैरानी हो सकती है कि मच्छर के एक डंक से मरीज के शरीर का वजन 50 किलोग्राम बढ़ सकता है. मच्छर के डंक से पीड़ित ऐसे हजारों मरीज…