पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार से राज्य के विभिन्न ग्राम कचहरियों में कचहरी सचिवों की नियुक्ति पत्र वितरित करने का काम आरंभ कर दिया है. पहले चरण में पटना जिला के 65 ग्राम कचहरियों के लिए चयनित ग्राम कचहरी सचिवों की शुक्रवार को काउंसेलिंग की गयी. दशरथ मांझी श्रम एवं अध्ययन संस्थान, पटना में आयोजित काउंसेलिंग में कुल 45 ग्राम पंचायत सचिवों को नियुक्ति पत्र सरपंचों द्वारा दिया गया.

पटना जिले में 65 पद थे रिक्त

पंचायती राज विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार पटना जिले में ग्राम कचहरी सचिव के कुल 65 रिक्त पद रिक्त थे. इनमें चयनित 63 सचिवों के नियोजन के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया. काउंसलिंग के दौरान 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि पांच अभ्यर्थी अयोग्य पाये गये. ऐसी स्थिति में शेष कुल 45 अभ्यर्थियों का सफल नियोजन कर उनके ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा उन्हें नियोजन पत्र प्रदान किया गया. सफल अभ्यर्थियों का योगदान विभाग द्वारा भी स्वीकृत कर लिया गया है.

1583 खाली कचहरियों में होगी सचिवों की बहाली

मालूम हो कि बिहार में ग्राम कचहरी सचिव के 1583 रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. पंचायती राज विभाग के स्तर से की जा रही नियुक्ति में सबसे पहले पटना जिला के रिक्त ग्राम कचहरी सचिवों के पदों की काउंसेलिंग की गयी. अब अन्य जिलों में भी चरणबद्ध तरीके से काउंसलिंग की जायेगी. इसकी सूचना विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर दी जायेगी. ग्राम कचहरी सचिवों की नियुक्ति और सेवा शर्त नियमावली पहले से ही तैयार है.

Spread the love