बिहार में ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त सभी पदों पर नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ करने जा रही है. पंचायती राज विभाग के स्तर से की जा रही नियुक्ति में सबसे पहले पटना जिला के खाली ग्राम कचहरी सचिवों के पदों को भरने के लिए काउंसेलिंग की जायेगी. पटना जिले की 65 ग्राम कचहरियों में सचिव पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग चार अप्रैल को होगी. इसके बाद अन्य जिलों में भी चरणबद्ध तरीके से काउंसलिंग की जायेगी.

1583 पदों पर होगी नियुक्ति

राज्य में ग्राम कचहरी सचिव के कुल 1583 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसकी सूचना विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर दी जायेगी. काउंसलिंग को सुचारु और व्यवस्थित बनाने के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और प्रोग्रामर्स को भी चार अप्रैल को पटना बुलाया गया है. इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वे नियोजन प्रक्रिया से भली-भांति अवगत हों और अपने-अपने जिलों में इसे सफलतापूर्वक लागू कर सकें.

लाना होगा आवश्यक प्रमाण पत्र

चयनित अभ्यर्थियों को सत्यापन पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन की प्रति, अंकपत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र समेत अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग में उपस्थित होना अनिवार्य होगा. ये सभी दस्तावेज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://ps.bihar.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं. नियोजन प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और त्वरित बनाने के लिए विभाग ने संबंधित ग्राम कचहरी सचिवों और सरपंचों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिया है. इससे चयनित अभ्यर्थी काउंसलिंग के तुरंत बाद ही अपनी नियुक्ति की स्वीकृति प्राप्त कर सकेंगे और जल्द अपने कार्यस्थल पर योगदान दे सकेंगे. इससे न केवल अभ्यर्थियों के समय की बचत होगी बल्कि प्रशासनिक प्रक्रिया भी अधिक सुगम हो जायेगी.
Spread the love