BIHAR. उन्नाव हादसे के बाद बिहार के परिवहन विभाग नींद टूटी. हादसे से सबक लेकर विभाग ने जब ऐसे बसों के खिलाफ कार्रवाई  की तो एक झटके में ही अवैध तरीके से चलाये जा रहे 252 बसों को पकड़ा गया. बिहार के विभिन्न जिलों में दिल्ली सहित दूसरे राज्यों से अवैध तरीके से संचालित होनेवाले बसों की जांच शनिवार को की गयी. परिवहन विभाग ने 556 बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा और प्रदूषण की जांच की. इसमें पाया गया कि आधे से अधिक बसों के पास सभी वैध दस्तावेज नहीं हैं. इसके एवज में परिवहन विभाग ने अवैध तरीके से चलाये जा रहे बसों से 47 लाख 87 हजार का जुर्माना वसूला.

बिहार के विभिन्न जिलों से बसों का परिचालन किया जाता है. हालांकि परिवहन विभाग द्वारा इन बसों की नियमित अंतराल पर जांच की जाती तो इतनी बड़ी संख्या अवैध रूप से चलाये जानेवाले बस एक झटके में नहीं पकड़े जाते. उन्नाव हादसे में यह राज खुला कि जिस बस का हादसा हुआ है वह अवैध तरीके से चलाया जा रहा था. बस का फिटनेस भी नहीं था. इसको लेकर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलों के डीटीओ, एमवीआइ और इएसआइ को निर्देश दिया कि अवैध तरीके से चलाये जानेवाले सभी बसों की जांच कर कार्रवाई की जाये. इसको लेकर राज्य भर में कुल 556 बसों का परमिट, फिटनेस, बीमा और प्रदूषण की जांच की गयी

Spread the love